
लखनऊ, 6 सितंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के गोल्फ क्लब में 9 से 11 सितंबर तक प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) नेक्सजेन सीजन का सातवां टूर्नामेंट आयोजित होगा। 20 लाख रुपये की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट से सात साल बाद लखनऊ गोल्फ क्लब में पेशेवर गोल्फ की वापसी हो रही है।
पीजीटीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमनदीप जोहल ने आयोजन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ एक उभरता हुआ गोल्फ सेंटर है। हम लखनऊ गोल्फ क्लब के सहयोग के लिए आभारी हैं।
आयोजकों के मुताबिक यह टूर्नामेंट तीन राउंड (54 होल) का होगा। पहले दो राउंड (36 होल) के बाद कट लगाया जाएगा और शीर्ष 36 खिलाड़ी (टाई सहित) फाइनल राउंड में जगह बनाएंगे। टूर्नामेंट में कुल 72 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
टूर्नामेंट में लखनऊ से संजीव कुमार, विजय कुमार, संजय कुमार, मनोज कुमार, भूप सिंह और आशीष कुमार गुप्ता स्थानीय चुनौती पेश करेंगे। वहीं विदेशी खिलाड़ियों में अमेरिका के जो हर्न और डॉमिनिक पिकिरिल्लो, इटली के फेडरिको जुकेटी, बांग्लादेश के एमडी मुआज और एमडी सोलेयमान तथा नेपाल के सुभाष तामांग शामिल होंगे।
लखनऊ गोल्फ क्लब के कैप्टन आरएस नंदा के मुताबिक सात साल बाद यहां पुरुषों का प्रोफेशनल टूर्नामेंट हो रहा है। यह आयोजन लखनऊ में गोल्फ को लोकप्रिय बनाने में अहम साबित होगा।






