
अमित मिश्र
प्रयागराज, 6 सितंबर 2025 :
यूपी के प्रयागराज जिले के धूमनगंज इलाके के रसूलपुर में गंगा नदी में नहाने गए तीन किशोर गहरे पानी में डूब गए। सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया। गोताखोरों की मदद से दो किशोरों 13 वर्षीय मनीष और 14 वर्षीय शौर्य के शव खोज लिए गए जबकि तीसरा 15 वर्षीय नमन अभी भी लापता है।
तीनों दोस्त स्थानीय रसूलपुर के निवासी हैं और गंगा स्नान करने गए थे। बताया जा रहा है कि नदी में पानी अधिक होने के कारण वे गहरे हिस्से में चले गए और डूब गए। घटना से क्षेत्र में मातम पसरा है और परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गए। पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के सिटी जोन पुरामुफ्ती की टीम मौके पर मौजूद रहकर राहत एवं खोज कार्य में जुटी है। नमन की तलाश जारी है और गोताखोर लगातार अभियान चला रहे हैं।






