लखनऊ, 7 सितंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में गैंगरेप के बाद एक महिला की हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। किसान पथ पर हुई इस मुठभेड़ में आरोपी अनुज रावत पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसका साथी देशराज रावत भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है।
लखनऊ साउथ के डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि रात में गश्त के दौरान पुलिस टीम ने बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें अनुज रावत घायल हो गया। मौके से बाइक और तमंचा बरामद हुआ है।
आरोपी अनुज ने पूछताछ में 31 अगस्त को गैंगरेप के बाद महिला की हत्या की वारदात को कबूल किया है। उसने बताया कि वह महिला को जानता था, जो शराब पीने की आदी थी। वह उसे बहाने से अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया, जहां उसका साथी देशराज भी उनके साथ शामिल हो गया। दोनों ने मिलकर महिला से दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर शव को झाड़ियों में रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया।
गत सोमवार को महिला का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई थीं। सीसीटीवी फुटेज की मदद से अनुज और देशराज की पहचान हुई। पुलिस अब फरार आरोपी देशराज की तलाश कर रही है।