
हरेंद्र दुबे
देवरिया, 13 सितंबर 2025 :
यूपी के देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र में पटरी दुकानदार की हत्या करने के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि फरार तीसरे साथी की तलाश की जा रही है। मृतक शराब की दुकान के पास भूजे का ठेला लगाता था। मुफ्त भूजा न देने से नाराज लोगों ने कहासुनी के बाद उसकी हत्या कर दी थी।

बता दें कि थाना लार क्षेत्र में गत 2 सितंबर की रात राजू पाल नामक युवक की लाश मिली थी। परिवार ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने छानबीन के दौरान तीन संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया। इनमें लार थाना क्षेत्र के चुरिया गांव के दिव्यांशु सिंह व पंकज राजभर को गिरफ्तार किया गया। इनसे पूछताछ के बाद पता चला कि हत्या में इनका तीसरा साथी चुरिया गांव का ही विशाल भी शामिल था।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मेहरौन कस्बे में शराब की दुकान पर तीनों दोस्त गत 2 सितंबर की रात शराब पी रहे थे। इसी दौरान ठेला लगाए राजू पाल से भूजा मांगा। मुफ्त में भूजा ने देने पर उससे कहासुनी हो गई। वो लोग इंतजार करते रहे। रात में ठेला लेकर घर लौट रहे राजू पाल पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दिव्यांशु व पंकज राजभर को जेल भेज दिया है।






