
लखनऊ, 14 सितंबर 2025:
एशिया कप टी-20 में भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाले मुकाबले को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी हैं। यह मुकाबला ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच पहला इंटरनेशनल मैच है, जिस पर राजनीतिक घमासान भी मचा है। यूपी की राजधानी लखनऊ में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं।
लखनऊ में विधानभवन के पास हजरतगंज चौराहे पर
रविवार को कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “BCCI मुर्दाबाद” के नारे लगाए। वे बीसीसीआई का पुतला लेकर पहुंचे थे और उसे कालिख पोतकर जलाने की कोशिश करने लगे।
हालांकि, पुलिस ने समय रहते पुतला प्रदर्शनकारियों से छीन लिया, जिससे मौके पर झड़प की स्थिति बन गई। पुतला जलने से पहले ही पुलिस उसे लेकर वहां से हट गई। इसके बाद कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया गया।
इस दौरान NSUI के उपाध्यक्ष आर्यन मिश्रा ने कहा, “जय शाह मुर्दाबाद थे, हैं और रहेंगे। पहलगाम की चिता ठंडी भी नहीं हुई और पाकिस्तान से क्रिकेट खेला जा रहा है। यह मृतकों और उनके परिवारों का अपमान है।” उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ने इस मैच को “भारत का अपमान” बताया है।