
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 14 सितंबर 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र में इंटरमीडिएट की छात्रा साक्षी की करंट लगने से जान चली गई। वो संडे की छुट्टी के दिन यहां बन रहे अपने नए मकान को निहारने आई थी तभी खुले तारों में बह रहे करंट की चपेट में आ गई। युवा बेटी की मौत से मां सदमे में है। पति की मौत के बाद वो घर की जिम्मेदारी संभाल रही थी।
प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका के पद पर तैनात शशिबाला मौर्य गुलरिहा थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज रोड स्थित मोगलहा में नया मकान बनवा रहीं हैं। पति की मौत के बाद उन्हें ये नौकरी मिली थी। परिवार में एक बेटी और बेटा है। बेटा श्रेयांश 11 वर्ष का है। रविवार को शशिबाला इंटर में पढ़ने वाली अपनी बेटी साक्षी उर्फ प्रज्ञा 18 वर्ष को रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण निर्माणधीन मकान दिखाने के लिए लाई थीं।
साक्षी घर घूमते टहलते घर के सेकेंड फ्लोर पर पहुंची। यहां वो छत से नीचे झांक रही थी। इस दौरान घर से सटकर गुजरे बिजली के खुले तार के संपर्क में आ गई। करंट से झुलसने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बेटी की मौत के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल हैं।वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी। यही कह रही है कि मुझे पता नही पता था कि आज बेटी का अंतिम दिन होगा। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।






