
अनमोल शर्मा
मेरठ, 15 सितंबर 2025 :
यूपी के मेरठ जिले में लोहियानगर थाने की पुलिस ने
मुठभेड़ के दौरान एक फरार गोकश को गोली मारकर घायल कर दिया। बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए गोकश एहसान उर्फ हकला पर 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
लोहियानगर थाने की पुलिस इनपुट मिलने के बाद देर रात उधमसिंह चौक पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पता चला कि एहसान उर्फ हकला क्षेत्र के चिंदौड़ी पुलिया के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एहसान को पकड़ने के लिए घेराबंदी की तभी उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने लगा।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एहसान को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के लख्खीपुरवा निवासी एहसान के पास से एक तमंचा बरामद हुआ हैं। गोकश एहसान पर मेरठ, शामली और हापुड़ जिले के विभिन्न थानों में गौकशी, चोरी और शस्त्र अधिनियम से जुड़े 19 केस दर्ज हैं।