
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 15 सितंबर 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले में विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्र वंदन समिति युवा परिषद ने संयुक्त रूप से भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता का जश्न मनाया। दुबई में चल रहे एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत को एकतरफा बताते हुए विहिप नेताओं ने कहा कि दुश्मन देश की टीम को धूल चटाकर देश गौरवान्वित हुआ है।
गोरखपुर में विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्र वंदन समिति युवा परिषद के नेता व कार्यकर्ता नगर के मार्गों पर विजय जुलूस की शक्ल में निकले। हाथों में तिरंगा थामे कार्यकर्ता भारत माता की जय व वंदे मातरम का उद्घोष कर रहे थे। चेतना तिराहे पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते समय कहा कि पाकिस्तान को क्रिकेट के मैदान पर भी धूल चटाने का काम भारतीय खिलाड़ियों ने किया है। चाहे जंग का मैदान हो या फिर खेल का मैदान हर जगह भारतीय पटखनी देते थे, और देते हैं, देते रहेंगे।
इसके अलावा लोगों ने घरों व मोहल्ले में भी खुशियां मनाईं हालांकि भारतीय टीम के तेवर और पाकिस्तान का हाल देख रिजल्ट का अनुमान पहले हो गया था लेकिन मैच की आखिरी गेंद फेंके जाने के बाद खुशियां फूट पड़ीं। कालोनियों मोहल्लों में आतिशबाजी की गई व मिठाई भी बाटी गई।






