Uttar Pradesh

हिंदुओं को अपने इलाके में रहने की दी थी हिदायत…वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

अनमोल शर्मा

मेरठ, 15 सितंबर 2025 :

यूपी के मेरठ जिले में सोशल मीडिया पर हिंदू समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर स्वयं केस दर्ज किया और आरोपी नदीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामला लोहियानगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो अब्दुल्ला रेसीडेंसी विवाद के दौरान बनाया गया था। वायरल वीडियो में लोहियानगर की जाकिर कॉलोनी स्थित मदीना मस्जिद के पास रहने वाला नदीम हिंदू समुदाय के प्रति आपत्तिजनक बातें कहता दिख रहा है। वीडियो में वह कह रहा है कि यहां मुसलमानों की जमीनें है वो यहां रहेगा। हिन्दू अपने इलाके में रहें। इस दौरान उसने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नाम लेकर कहा कि जबसे इनकी सरकार आई है मुसलमान को परेशान कर रखा है। इसके अलावा अन्य आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया।

वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर थाना लोहियानगर के उपनिरीक्षक शिवकान्त वर्मा की तहरीर पर तीन दिन पूर्व 12 सितंबर को शाम मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान नदीम (उम्र 30 वर्ष) निवासी गली नंबर-6, मदीना मस्जिद, जाकिर कॉलोनी, लोहियानगर के रूप में की। एफआईआर में लिखा गया है कि वीडियो में दिए गए बयान से धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और दो समुदायों के बीच वैमनस्य और कटुता फैलने का खतरा पैदा हो गया। फिलहाल पुलिस ने नदीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button