
लखनऊ, 16 सितंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। किसान पथ पर चेकिंग के दौरान तस्कर पुलिस को देखकर भागने लगे और पीछा करने पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में हरदोई निवासी वसीम पुत्र रहीस के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया, जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक गत 12 सितंबर को दुबग्गा के सराय प्रेमराज गांव में गोकशी की घटना हुई थी। इस मामले की जांच के लिए एक पुलिस टीम बनाई गई थी। जांच में वसीम के साथ इस्तियाक, मोहम्मद अहमद, सूफियान आदि के नाम सामने आए थे। पुलिस इनकी तलाश कर रही थी।
एक सूचना पर सोमवार रात पुलिस ने समरथनगर अंडरपास के पास चेकिंग अभियान चलाया। सफेद गाड़ी से जा रहे आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में वसीम घायल हो गया और पकड़ा गया, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने मोके से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया है। वसीम के खिलाफ गोकशी समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।