
आदित्य मिश्र
अमेठी, 16 सितम्बर 2025
यूपी के अमेठी जिले में एक निजी संस्थान की जालसाजी का शिकार हुईं नर्सिंग की छात्राओं के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में धरना दिया। परिषद ने इसे छात्राओं के भविष्य से जुड़ा संवेदनशील मामला बताते हुए एक सप्ताह के भीतर प्रभावी कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बता दें कि कोतवाली अमेठी में रविवार को नर्सिंग की छात्राओं ने अपने संस्थान पर ठगी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। इनका आरोप था कि उनसे दो लाख से अधिक फीस वसूल की गई फिर 40 हजार मांगे जा रहे हैं। इनका आरोप था कि सोमवार को होने वाले एग्जाम से पहले उन्हें प्रवेश पत्र तक नहीं मिला। छात्राओं ने मांग की थी या उनको एग्जाम दिलाया जाए या फीस वापस की जाए। फिलहाल दर्जनों छात्राओं की सोमवार को निर्धारित परीक्षा छूट गई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी संस्था अमेठी इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एंड साइंस के संचालक व लिपिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।
इधर एग्जाम छूटने से हताश हुईं छात्राओं के समर्थन में मंगलवार को अभाविप ने समर्थन दिया। संगठन के सोशल मीडिया संयोजक समेत अन्य पदाधिकारी छात्राओं के साथ कलेक्ट्रेट आए और डीएम को मांगों का ज्ञापन सौंपा। परिषद के नेताओं ने कहा कि संस्थान की हरकत से छात्राएं मानसिक तनाव में हैं। उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ होने से अभिभावक भी परेशान हैं। हमने डीएम से मांग की है छात्राओं के भविष्य को लेकर प्रभावी कार्रवाई की जाए। एक सप्ताह में ऐसा नहीं होता है तो संगठन आंदोलन करेगा।