मेरठ,10 अक्टूबर 2024 उत्तर प्रदेश में चल रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत बेटियो को सशक्त बनाने के लिए मेरठ में मेधावी छात्रा सौम्य को एक दिन का डीएम बनाया गया। डीएम की कुर्सी पर बैठ कर सौम्या ने फरियादियों की परेशानी सुनी और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।
डीएम दीपक मीणा ने बताया है कि मिशन शक्ति अभियान जारी है और शासन से निर्देश दिए गए हैं की नवरात्रि में हर जिले में कोई ना कोई इवेंट कराया जाए ताकि महिलाओ सुरक्षित महसूस करें और उनका आत्मविश्वास बढ़े।
ज्ञातव्य है कि महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और आत्मवलंबन के लिए प्रतिबद्ध यूपी की योगी सरकार ने नवरात्र में अपनी मिशन शक्ति कार्यक्रम के पांचवे चरण का शुभारंभ किया है।