
अनमोल शर्मा
मेरठ, 17 सितंबर 2025:
यूपी के मेरठ के भामाशाह पार्क में 8 से 14 सितंबर तक हुई स्वामी रामभद्राचार्य की रामकथा अब वित्तीय विवादों में उलझ गई है। आयोजन के दौरान दिए गए बयानों से सुर्खियों में रही इस कथा पर अब भुगतान विवाद ने नया मोड़ ले लिया है।
टेंट और सजावट की जिम्मेदारी संभालने वाली कंपनी एबी क्रिएशन एक्टिविटी के मालिक अनुज अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि आयोजन का कुल अनुबंध 87 लाख रुपये का हुआ था। इसमें से उन्हें केवल आंशिक भुगतान ही मिला है, जबकि 42 लाख रुपये अभी भी बकाया हैं। अनुज का कहना है कि यह अनुबंध महामंडलेश्वर मां लाडलीनन्दसरस्वती जी की ओर से हुआ था। शुरुआत में 20 लाख रुपये एडवांस दिए गए और बीच में कुछ किस्तें भी मिलीं, लेकिन कथा समाप्त होने के बाद शेष भुगतान से इनकार कर दिया गया।
अनुज अग्रवाल का आरोप है कि जब वह बकाया मांगने महामंडलेश्वर के निवास पहुंचे, तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जबरन भगा दिया। अब उनके ऊपर सप्लायरों का दबाव बढ़ रहा है और धमकियों का भी सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि इस विवाद ने उनके कारोबार को संकट में डाल दिया है और उन्हें शहर छोड़ने तक की धमकी दी जा रही है।
उन्होंने प्रशासन से हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने और बकाया राशि दिलवाने की मांग की है। पहले से ही विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे इस आयोजन पर अब पेमेंट विवाद ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।