Uttar Pradesh

पोल से टकराकर सड़क पर गिरे बाइक सवार चार दोस्त…भारी वाहन ने रौंदा, तीन की मौत

अमित मिश्र

प्रयागराज, 18 सितंबर 2025 :

यूपी के प्रयागराज जिले में शिवकुटी थाना क्षेत्र के ओल्ड कैंट स्कूल के पास सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। ये सभी रात में रामलीला देखकर वापस घर लौट रहे थे। बाइक पर सवार इनका चौथा दोस्त गंभीर रूप से घायल हुआ है। बाइक बिजली के खंबे से टकरा गई थी और चारों के सड़क पर गिरने के बाद किसी वाहन में रौंद दिया। हादसे से परिवार सदमे में हैं।

प्रयागराज की शिवकुटी थाना क्षेत्र के तेलियरगंज मोहल्ले में रहने वाला आदर्श अपने साथी सनी गौतम आशुतोष गौतम, कार्तिकेय उर्फ गोलू के साथ बीती रात कर्नलगंज राम लीला देखने गया था। रामलीला में रावण की शोभा यात्रा निकलने के बाद रात करीब 11:30 बजे के बाद चारों एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे बाइक आदर्श चला रहा था। शिवकुटी के मजार तिराहे पर पहुंकहते समय उनकी बाइक किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई।

टक्कर के बाद चारों सड़क पर गिर पड़े इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार भारी वाहन उन्हें रौंदते हुए निकल गया। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने सूचना देकर पुलिस की मदद से सभी घायलों को स्वरूप रानी अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने आदर्श, सनी व आशुतोष को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर पाकर अस्पताल में मजमा लग गया। पूरे तेलियरगंज मोहल्ले के साथ तीनों के परिवार में मातम पसर गया। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button