Uttar Pradesh

कॉलोनी में बांस व छज्जों के सहारे लटक रहीं केबिल… विद्युत पोल के लिए चंदा लगाने का आरोप

संतोष देव गिरि

मिर्जापुर, 18 सितंबर 2025 :

यूपी के मिर्जापुर जिले में शहर के रमईपट्टी स्थित कैलाशपुरी कॉलोनी के निवासियों ने बिजली विभाग पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। इनका कहना है कि कॉलोनी में विद्युत पोल नहीं लगे हैं। कनेक्शन वाली केबिल घरों तक लाने के लिए रेलिंग व बांस का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे हादसे का खतरा बना हुआ है। विभाग से जब पोल लगवाने की गुहार लगाई गई तो विभाग ने चंदा जुटाकर रकम इकठ्ठा करने की सलाह दी है। कॉलोनी के नागरिकों ने डीएम को शिकायती पत्र दिया है।

कैलाशपुरी कॉलोनी में रहने वाले लोग किसी भी समय होने वाले हादसे से सहमे हुए हैं। इसकी वजह यहां की विद्युत व्यवस्था है। यहां रहने वाले किशोर कुमार, राजेश दूबे, दीनदयाल, सदानन्द, रेनू पाण्डेय, उर्मिला द्विवेदी, पूजा पाण्डेय, अनीता देवी, चिन्ता देवी, समसूल खॉं, निर्मला देवी, अनिल कुमार आदि ने डीएम को कॉलोनी का बताते हुए एक पत्र लिखा है। इसमें साफ कहा गया है कि कॉलोनी की गलियों में विद्युत खम्भे की अनुपस्थिति के कारण केबल मकानों की रेलिंग, खिड़की और छज्जों से बांधकर ले जाई गई है। इन्हें सहारा देने के लिए जगह-जगह बांस लगाने पड़े हैं। आए दिन केबल कट जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है, साथ ही करंट फैलने से लोग घटनाओं का शिकार होते रहते हैं।

कॉलोनीवासियों ने कहा कि इस समस्या की कई बार जानकारी विभाग को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विभागीय अधिकारियों द्वारा यह कहकर टाल दिया जाता है कि पोल लगवाने के लिए मोहल्ले वाले चंदा इकट्ठा करें। जबकि मुख्यमंत्री ने हाल ही में स्पष्ट किया है कि बिजली विभाग में न पैसे की कमी है और न ही संसाधनों की, इसलिए लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कॉलोनीवासियों ने चेतावनी दी है कि खम्भा न लगने की स्थिति में किसी दिन बड़ी दुर्घटना हुई तो आंदोलन किया जाएगा। सभी ने एकस्वर से सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button