अशरफ अंसारी
इटावा, 21 सितंबर 2025 :
यूपी के इटावा जिले में स्थित लॉयन सफारी में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने वन्य जीवों का हालचाल जानने के साथ भाजपा पर तीखा हमला बोला। मीडिया से रूबरू होकर उन्होंने कहा कि सरकार के आखिरी 400 दिन बचे हैं। अमेरिका ने भाजपा के मुंह पर टैरिफ लगा दिया है। जो एनकाउंटर हो रहे हैं वो सरकार की असफलता साबित कर रहे हैं।
इटावा स्थित लॉयन सफारी में सपा मुखिया ने ‘बब्बर शेरों के रोमांच भरा संसार’ किताब दिखाते हुए कहा कि जो सपना कभी समाजवादियों ने, नेताजी ने इटावा में देखा था, वह आज और आगे बढ़ने जा रहा है। यहां लायन सफारी में एनिमल्स को वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर और फैसेलिटीज कैसे मिलें, उस पर हम लोग आगे बढ़ेंगे। अखिलेश ने कहा कि सरकार में भेदभाव हो रहा है, अन्याय हो रहा है, झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं, सच्चाई को दबाया जा रहा है, अब उनका समय खत्म हो रहा है, 400 कुछ दिन बचे हैं सरकार के आखिरी।
सपा मुखिया ने कहा कि अमेरिका जैसे देश से हमारे संबंध और अच्छे होने चाहिए थे लेकिन बिगड़ते जा रहे हैं, टैरिफ लगा दिया गया, लगता है भारतीय जनता पार्टी के मुंह पर टैरिफ लगा हुआ है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बिना फ़िल्म का नाम लिए कहा कि किसी के जीवन पर फ़िल्म बनना अच्छी बात है लेकिन फ़िल्म में ओरिजनल डॉयलॉग नहीं हैं, एक्शन नहीं है और डबल इंजन के टकराने का क्लाइमेक्स भी नहीं है।
यूपी में जो एनकाउंटर हो रहे हैं, वह सरकार की असफलता सिद्ध कर रहे हैं। जान लेने का अधिकार किसी को नहीं है, चाहे अपराधी हो या सरकार हो, कानून है, कोर्ट है, पुलिस है। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि ईवीएम से चुनाव नहा कराया जाए क्योंकि सबको पता है कि किस तरीके से भारत जनता पार्टी के लोग इसमें धांधली करते हैं। आपने कुछ समय पहले देखा होगा कि किस तरीके से भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने अधिकारियों की मदद लेकर चुनाव को जीतने का काम किया था। जहां उन को जीत नहीं मिलती थी वहां एक लाख वोट से जीत रहे हैं।