मयंक चावला
आगरा, 22 सितंबर 2025 :
यूपी के आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित कारगिल पेट्रोल पंप के तिराहे पर एक युवती के साथ छेड़छाड़ और अपहरण की कोशिश की गई। घटना में युवती ने साहस दिखाते हुए विरोध किया, जिससे आरोपी शिक्षक और उसका साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने वीडियो वायरल होने व शिकायत मिलने पर आरोपी शिक्षक को कार के नंबर के आधार पर खोज निकाला और गिरफ्तार कर लिया।
घटना रविवार रात करीब 9:30 बजे हुई, जब थाना जगदीशपुरा निवासी युवती अपने दोस्तों के साथ डिनर के लिए आई थी। वह स्कूटी पर पानी की बोतल लेने गई थी, तभी कार में बैठे नशे में दो युवकों ने उसे आवाज़ दी और कार में बैठने के लिए कहा। युवती ने मना किया और आगे बढ़ गई, लेकिन युवक ने उसका हाथ पकड़कर जबरदस्ती कार में डालने की कोशिश की।
युवती ने विरोध किया और उसकी गलत हरकत पर लगातार भिड़ी रही, तो आरोपी ने लाइसेंसी पिस्टल निकाल कर उसे गोली मारने की धमकी दी। इस बीच, भीड़ इकट्ठा हो गई और आरोपी मौके से कार लेकर फरार हो गए। भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया। पुलिस ने वायरल वीडियो और गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी श्यामवीर सिंह को गिरफ्तार किया। वह आगरा के राधाकुंज क्षेत्र का निवासी और मथुरा की बलदेव कस्बे के एक प्राइमरी स्कूल का शिक्षक है। उसके पास से लाइसेंसी पिस्टल और कार भी जब्त कर ली गई।
थाना सिकंदरा पुलिस ने युवती की शिकायत पर छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी और जान जोखिम में डालने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आरोपी श्यामवीर का दूसरा साथी अभी भी पुलिस की तलाश में है।