आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 23 सितंबर 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले में सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया। लंभुआ क्षेत्र के धरियामऊ गांव में निर्माणाधीन मकान की छत अचानक भरभरा कर गिर गई। हादसे में सात मजदूर मलबे में दब गए। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से चार मजदूरों को जीवित बाहर निकाला गया, जबकि तीन की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई थे।
घटना उस समय हुई जब मुंबई में रहने वाले राम तीर्थ धुरिया के मकान में छत डाली जा रही थी। रात करीब 8 बजे कार्य पूरा होने के बाद मिक्चर मशीन खोली जा रही थी, तभी शटरिंग टूट गई और पूरी छत भरभरा कर गिर पड़ी। हादसे के समय छत पर पांच मजदूर और नीचे मिक्चर मशीन के पास 12 मजदूर मौजूद थे।
सूचना मिलते ही डीएम कुमार हर्ष, एसपी कुंवर अनुपम सिंह, एसडीएम समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। SDRF की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। रात करीब 12:30 बजे मलबे से मजदूर आनंद (23) और उसके भाई विक्रम (20) के शव निकाले गए। तीसरे मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
घायल मजदूरों में सुभाष (36), अफसर अली (40), रवि सरोज (26) और अरुण चौहान (25) शामिल हैं। इनमें से दो का इलाज सीएचसी लंभुआ और दो का राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि हादसा शटरिंग कमजोर होने के कारण हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।