Uttar Pradesh

बेटियों की शिक्षा को नई उड़ान : मलिहाबाद के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का होगा कायाकल्प

लखनऊ, 23 सितंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में बालिका शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया गया। प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पुनर्निर्माण कार्य का भूमि पूजन स्थानीय भाजपा विधायक जयदेवी कौशल ने विधिविधान के साथ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्राएं, अधिकारी और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

विधायक जयदेवी कौशल ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार लड़कियों की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि यह कॉलेज न केवल नई इमारत के रूप में विकसित होगा, बल्कि इसमें आधुनिक कक्षाएं, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, खेल मैदान और छात्रावास जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कुल लागत लगभग 10.32 करोड़ रुपये होगी, जिसे राज्य सरकार वहन करेगी।

कार्यक्रम में शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि वर
कॉलेज में 536 छात्राएं अध्ययनरत हैं। पुनर्निर्माण के बाद यह संख्या दोगुनी हो सकती है। उन्होंने इस परियोजना को मलिहाबाद ब्लॉक की बालिका शिक्षा के लिए “मील का पत्थर” करार दिया।

अभिभावकों और छात्राओं ने भी इस पहल पर खुशी जताई। अभिभावक रेखा देवी ने कहा, “हमारी बेटियां अब सुरक्षित और बेहतर माहौल में पढ़ सकेंगी।” वहीं, छात्रा प्रियंका ने उत्साहपूर्वक कहा, “यह कॉलेज हमारी ड्रीम स्कूल बनेगा, जहां हम आत्मनिर्भर बनने का मार्ग पाएंगी।”

गौरतलब है कि मलिहाबाद की पुरानी इमारत लंबे समय से जर्जर हालत में थी, जिससे छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। विधायक जय देवी कौशल के नेतृत्व में क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कई विकास परियोजनाएं गति पकड़ चुकी हैं।

प्रोजेक्ट अलंकार के तहत पूरे प्रदेश में 500 से अधिक स्कूलों व कॉलेजों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। यह प्रयास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन शिक्षा को आगे बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में अहम कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button