Uttar Pradesh

ऋषिकेश से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा पर निकलेगी भारत गौरव ट्रेन, 12 दिन में कराएगी प्रमुख तीर्थों के दर्शन

लखनऊ, 24 सितंबर 2025:

आध्यात्मिक यात्रा की चाह रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड) ने एक खास पैकेज लॉन्च किया है। योग नगरी ऋषिकेश से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 18 नवंबर से 29 नवंबर तक 12 दिन की “सात ज्योतिर्लिंग यात्रा” कराएगी।

इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, द्वारिकाधीश, भेट द्वारिका, नागेश्वर, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा पंचवटी, कालाराम मंदिर और सिग्नेचर ब्रिज जैसे प्रमुख स्थलों का भ्रमण भी शामिल है।

ट्रेन में यात्री ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी और ललितपुर से सवार या उतर सकते हैं। सफर के दौरान यात्रियों को नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन मिलेगा तथा स्थानीय भ्रमण के लिए बसों की सुविधा भी दी जाएगी।

यात्रा पैकेज की कीमतें

-स्लीपर क्लास : ₹24,100 प्रति व्यक्ति
-थर्ड एसी : ₹40,890 प्रति व्यक्ति
-सेकेंड एसी : ₹54,390 प्रति व्यक्ति

बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी। इच्छुक यात्री बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ कार्यालय या www.irctctourism.com वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 9236391908, 8287930199, 8287930908, 7302821864 और 8595924294 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button