
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 25 सितंबर 2025 :
यूपी के वाराणसी जिले में ‘आई लव मुहम्मद’ नारे के जवाब में हिंदूवादी संगठन और संत समाज ‘आई लव महादेव’ के पोस्टर लेकर सड़कों पर उतर आए। शिवभक्तों ने ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष के साथ प्रदर्शन किया और मठ-मंदिरों के बाहर ‘आई लव महादेव’ के पोस्टर लगाए।

अस्सी स्थित सुमेरु पीठ पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती की अगुवाई में संतों ने जोरदार प्रदर्शन किया। संतों ने शंखनाद करते हुए ‘आई लव महादेव’ के पोस्टर लहराए और मंदिरों के बाहर चस्पा किए। स्वामी नरेंद्रानंद ने कहा कि कुछ लोग ‘आई लव मुहम्मद’ के नाम पर समाज में भय और भ्रम फैलाना चाहते हैं, लेकिन संत और श्रद्धालु इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने काशीवासियों से अपने घरों पर ‘आई लव महादेव’ के पोस्टर लगाने की अपील की।
बता दें शहर के कुछ मुस्लिम बहुल इलाकों में बिना अनुमति आई लव मुहम्मद के जुलूस निकाले गए। पुलिस ने इस मामले में 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि यह नारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश है।फिलहाल प्रशासन ने वाराणसी और आसपास के जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि काशी जैसे धार्मिक शहर में इस तरह का विवाद चिंता का विषय है। प्रशासन समाज के जिम्मेदार नेताओं से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।






