
अशरफ अंसारी
इटावा, 25 सितंबर 2025 :
यूपी के इटावा जिले में भागवत कथा सुनने जा रहे 8 श्रद्धालुओं से भरा ऑटो चालक को झपकी आने पर बेकाबू हो गया। तेज रफ्तार ऑटो सड़क किनारे खड़े डंपर में जा टकराया। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सड़क हादसा पछायगांव थाना क्षेत्र में कोरी कुआं चौकी के पास हुआ। बताया गया कि मध्य प्रदेश रैपुरा भिंड निवासी कई लोग इटावा के उदी क्षेत्र में एक ऑटो पर सवार हुए। लगभग दस लोग आगरा के बाह क्षेत्र में आयोजित भागवत कथा में शामिल होने जा रहे थे। इटावा से बाह जाने वाले मार्ग पर ऑटो पछायगांव थाना क्षेत्र से गुजर रहा था तभी ड्राइवर को झपकी आ गई और ऑटो बेकाबू होकर रोड किनारे खड़े डंपर में पीछे से घुस गया।
हादसे में ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया जबकि तेज झटके से कई लोग बाहर गिर गए। इसमें 55 वर्षीय बिरन पत्नी केशव सिंह, निवासी चक्रपुरा भिंड मध्य प्रदेश, 50 वर्षीय अनीता पत्नी भारत सिंह निवासी रैपुरा, भिंड मध्य प्रदेश की मौत हो गई। घायलों में सरस्वती, आशा देवी, सरोज, सुग्रीव बाबा, उमेश और नरसिंह शामिल है। पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल इटावा में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल 5 यात्रियों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया।