
अशरफ अंसारी
इटावा, 26 सितंबर 2025 :
यूपी के इटावा जिले में भरथना रेलवे स्टेशन के पास क्रॉसिंग पर शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया। बकेवर से बिधूना जा रही एक डबल डेकर बस दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर फंस गई। बस के रुकते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए बस से कूदकर बाहर भागे। उधर से गुजर रही दूरंतो एक्सप्रेस को रोक दिया गया। बस हटाने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ।
बताया गया कि डबल डेकर बस भरथना होते हुए कन्नौज हाईवे की ओर जा रही थी। जैसे ही बस दिल्ली-हावड़ा रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंची, तकनीकी खराबी के चलते बस ट्रैक पर अटक गई। देखते ही देखते स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और यात्रियों को सुरक्षित निकालने के बाद बस को पटरी से हटाने की कोशिशें शुरू हुईं। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। तुरंत टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बस को ट्रैक से हटाने का कार्य शुरू किया गया।
इस दौरान दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर चल रही दूरंतो एक्सप्रेस को भरथना रेलवे स्टेशन से पहले ही रोक दिया गया। करीब 15 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही, जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि, समय रहते बस को हटा लिया गया और रेल संचालन को दोबारा शुरू कर दिया गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।