
लखनऊ, 29 सितंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम गार्डेन निवासी अतुल कुमार जैन की हत्या में वांछित हिस्ट्रीशीटर संजय यादव सोमवार को संदिग्ध हालात में मृत मिला। उसका शव सीतापुर के नीलगांव मार्ग पर लालपुर तिराहे के पास मिला। मौके के हालात को देखते हुए हिस्ट्रीशीटर की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
ग्रामीणों ने सुबह खेतों की ओर जाते समय सड़क किनारे शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके से लखनऊ नंबर की एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। बाइक के आधार पर शव की पहचान लखनऊ के बक्शी का तालाब क्षेत्र के विजयपुर निवासी 40 वर्षीय संजय यादव पुत्र श्रीप्रकाश के रूप में हुई।
पुलिस जांच में सामने आया कि संजय यादव के गले पर चोट के निशान थे। मुंह से झाग निकल रहा था। उसके पैरों के नाखून घिसे हुए थे। शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि उसकी हत्या कहीं और कर शव को मोटरसाइकिल से वहां फेंका गया।
सीतापुर के अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं। मामले की गहन जांच जारी है।