
बरेली, 30 सितंबर 2025:
यूपी के बरेली में गत दिनों हुए बवाल की साजिश रचने के आरोपी मौलाना तौकीर रजा के करीबियों और रिश्तेदारों पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। मंगलवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) और नगर निगम की संयुक्त टीम ने प्रेमनगर क्षेत्र के बानखाना मोहल्ले में सपा पार्षद उमरान रजा के अवैध चार्जिंग स्टेशन पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया।
यह चार्जिंग स्टेशन नाले पर बाउंड्रीवाल खड़ी कर बनाया गया था। कार्रवाई के दौरान तौकीर रजा के रिश्तेदार मोहसिन रजा खान और उनके भाई को भी हिरासत में लिया गया। मोहसिन, मननानी मियां के दामाद बताए जाते हैं। घर पर कार्रवाई के दौरान उनकी अफसरों से तीखी बहस भी हुई।
मोहसिन रजा ने इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि वह 2005 में आईएमसी छोड़ चुके हैं। मौलाना तौकीर रजा से उनका कोई लेना-देना नहीं है। इसके अलावा बीडीए की टीम ने शाहजहांपुर रोड स्थित हमसफर बारातघर को भी सील कर दिया।
यह बारातघर सूफीटोला इलाके के रहने वाले शराफत नामक व्यक्ति का बताया जाता है। वह तौकीर रजा का करीबी माना जाता है। प्रशासन का कहना है कि बारातघर का निर्माण अवैध रूप से किया गया था। मंगलवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुई इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया है।