
लखनऊ, 30 सितंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र में मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास बड़ा हादसा हो गया। एक्सप्रेसवे के ढाल पर उतरते समय टाटा कंपनी के एक ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक में आग लग गई और वह जलकर राख हो गई।
बाइक सवार 70 वर्षीय रामसनेही गोस्वामी के पैर पर ट्रक का पहिया चढ़ जाने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज पहुंचाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीजीआई ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
इंस्पेक्टर गोसाईगंज बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि टक्कर के बाद ट्रक का पहिया राम सनेही के पैर पर चढ़ गया, जिससे उनका पैर बेकार हो गया। घायल राम सनेही गंगाखेड़ा महुरा, थाना गोसाईगंज के निवासी हैं। वे फेरी लगाकर रंग व हींग बेचकर अपना गुजर-बसर करते हैं।