
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 30 सितंबर 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में नवरात्र की अष्टमी पर पुलिस लाइन सभागार में मिशन शक्ति 5.0 के तहत 501 कन्याओं का पूजन और सम्मान समारोह आयोजित हुआ। आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम में मंत्री ने ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 ने महिलाओं के उत्थान और सुरक्षा के संकल्प को और मजबूती प्रदान की है। उन्होंने कन्याओं को प्रसाद, मिष्ठान और उपहार भेंट किए। पुलिस विभाग ने नुक्कड़ नाटक के जरिए महिला सशक्तिकरण और जागरूकता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा। इस दौरान समाजसेवियों और पुलिस आरक्षियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य राय धर्मेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल भी मौजूद रहे।