गोरखपुर, 24 मार्च 2025:
प्रदेश सरकार के सफल आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 25 से 27 मार्च तक जिलों में आयोजित होने वाले विकास उत्सव का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखपुर से शुभारंभ करेंगे।
सीएम सुबह 10 बजे महंत दिग्विजयनाथ पार्क (रामगढ़ताल के सामने) में आयोजित 20 से अधिक विभागों की विकास एवं जनकल्याण केंद्रित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 50 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल वितरित करने के साथ विभिन्न योजनाओं के 25 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करेंगे।
श्रद्धांजलि सभा में भी होंगे शामिल
सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के सामने स्थित मैदान में पूर्व विधायक ओमप्रकाश पासवान की 29वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। यह आयोजन पूर्व विधायक के पुत्र एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान द्वारा आयोजित किया गया है।
बौद्ध संग्रहालय और चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन
अपने गोरखपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को ही राजकीय बौद्ध संग्रहालय और दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में आयोजित ‘नवनाथ एवं नाथ परंपरा’ विषयक चित्रकला प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।