हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 24 मार्च 2025:
यूपी के गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर इलाके में खुल रही नई देसी शराब की दुकान के विरोध में सोमवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि उनकी लगातार शिकायतों के बावजूद उसी स्थान पर शराब की दुकान खोली जा रही है, जिससे क्षेत्र का माहौल खराब होगा। महिलाओं व छात्राओं को असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा।
स्थानीय निवासियों ने पहले भी जिलाधिकारी को लिखित शिकायत देकर दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की थी, लेकिन आश्वासन के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। नाराज महिलाओं और स्थानीय नागरिकों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर अपनी नाराजगी जाहिर की।
प्रदर्शन के दौरान जब अपर जिलाधिकारी (एडीएम) कार्यालय से बाहर निकल रहे थे, तब महिलाओं ने उनकी गाड़ी को रोककर अपनी शिकायत दर्ज कराई। एडीएम के आश्वासन के बाद ही प्रदर्शनकारी शांत हुए और वहां से लौटे।