Uttrakhand

उत्तराखंड में हेली सेवाओं की सौगात : पिथौरागढ़-मुनस्यारी व हल्द्वानी-अल्मोड़ा के बीच हवाई यात्रा शुरू

राज्य के दूरस्थ इलाकों तक आवागमन होगा बेहद आसान

देहरादून, 1 अक्टूबर 2025:

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को क्षेत्रीय संपर्क योजना (उड़ान) के तहत पिथौरागढ़-मुनस्यारी-पिथौरागढ़ और हल्द्वानी-अल्मोड़ा-हल्द्वानी हेली सेवाओं का वर्चुअल शुभारंभ किया।

सीएम ने कहा कि इन हवाई सेवाओं से राज्य के दूरस्थ इलाकों तक आवागमन बेहद आसान होगा और पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने बताया कि अब हल्द्वानी से अल्मोड़ा की दूरी, जो सड़क मार्ग से 3-4 घंटे में पूरी होती थी, कुछ ही मिनटों में तय हो सकेगी।

धामी ने कहा कि अल्मोड़ा और मुनस्यारी न सिर्फ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक धरोहरों के कारण विश्वभर के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। नई हेली सेवाओं से इन क्षेत्रों में पर्यटन और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई उड़ान योजना ने राज्य में हवाई संपर्क को मजबूत करने में अहम योगदान दिया है। अभी तक 18 प्रस्तावित हेलीपोर्ट्स में से 12 पर सेवाएं सफलतापूर्वक शुरू की जा चुकी हैं। गौचर, जोशियाड़ा, मसूरी, पंतनगर, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल और अन्य जगहों को पहले ही हवाई नेटवर्क से जोड़ा जा चुका है।

नई हेली सेवाओं की समय-सारणी

पिथौरागढ़-मुनस्यारी

पिथौरागढ़ से : सुबह 10:30 बजे, दोपहर 1:50 बजे
मुनस्यारी से : सुबह 10:50 बजे, दोपहर 2:10 बजे

हल्द्वानी-अल्मोड़ा

हल्द्वानी से : सुबह 11:50 बजे, दोपहर 3:10 बजे
अल्मोड़ा से : दोपहर 12:50 बजे, शाम 4:10 बजे

किराया और टिकट बुकिंग

यात्रियों के लिए टिकट का किराया ₹2500 रखा गया है। टिकट बुकिंग airheritage.in के माध्यम से ऑनलाइन की जा सकती है।

सीएम धामी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है ताकि उत्तराखंड को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर अग्रणी स्थान दिलाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button