
मोईन खान
मोहनलालगंज, 1 अक्टूबर 2025 :
यूपी की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके के कालेबीर बाबा मंदिर स्थित दुर्गा माता मंदिर में नवरात्र की महानवमी पर कन्या पूजन कुछ मायनों बेहद खास रहा। यहां गुड्डू की बेटी पिंकी के साथ वसीम की बेटी मंतसा तो सहेली अफसाना भी भोज में शामिल हुईं। मंदिर के पुजारी और बेटियों के पिता इस परंपरा को सराहनीय मिसाल बताते हैं।
शारदीय नवरात्र पर्व पर बुधवार को महानवमी की धूम रही। हिंदू धर्म के इस पवित्र पर्व पर एक जगह ऐसी भी थी जहां समुदाय का बंधन बच्चों के जरिये टूटा दिखाई पड़ा। यहीं नहीं बच्चों के पिता ने भिनिस परंपरा पर गर्व जताया। दरअसल मोहनलालगंज इलाके के कालेबीर बाबा मंदिर स्थित दुर्गा माता मंदिर में कन्या पूजन के दौरान कन्या भोज का भी आयोजन किया गया। यहां सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में महिलाएं अपने परिवारों के साथ मंदिर पहुंचीं और कन्याओं को भोजन कराकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान कन्याओं को उपहार भी दिए गए।
खास बात ये रही कि कन्या भोज में आसपास रहने वालीं हिंदू कन्याओं के साथ मुस्लिम बेटियां भी शामिल हुईं। यहां आयोजकों ने सबको टीका लगाया और पैर छूकर आशीर्वाद लिया। कन्या भोज में पिंकी अफसाना व रेशमा सब एक साथ बैठीं थीं। रेशमा के पिता कहते हैं कि उसकी बेटी हर साल अपनी सहेलियों के साथ कन्या भोज में जाती है। वहीं राजू भी अपनी बेटी अफसाना के बारे में यही बताते हैं। गुड्डू कहते हैं उनकी बेटी पिंकी वसीम की बेटी मंतसा के साथ मंदिर में भोज में शामिल हुई। इधर मंदिर के पुजारी संतोष ने बताया कि कस्बे के मुस्लिम परिवार स्वेच्छा से अपनी बेटियों को मंदिर भेजते हैं। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और धार्मिक सद्भावना का प्रतीक है।