
रायबरेली, 2 अक्टूबर 2025 :
यूपी के रायबरेली जिले कीं लालगंज कोतवाली क्षेत्र के टटियापुर गांव में 36 वर्षीय विवाहिता महिला प्रमिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। उसका खून से सना शव घर की छत पर पड़ा मिला है। मृतका की मां ने पड़ोस में रहने वाले दूर के रिश्तेदारों पर शक जाहिर किया है। फिलहाल सभी फरार हैं और एएसपी ने भी अहम सुराग मिलने बक दावा किया है।
लालगंज कोतवाली के टटियापुर गांव का बाबूलाल कश्मीर में रहकर काम करता है। गांव में उसकी पत्नी प्रमिला प्रमिला अपनी मां और चार बच्चों के साथ गांव में रहती थी। बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि प्रमिला की लाश घर की छत पर पड़ी है। मौके का जायजा लेने पर पता चला कि प्रमिला के गले व सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है। छत पर चारों ओर खून फैला था।
पुलिस के मुताबिक प्रमिला की मां तुलसा देवी ने तहरीर दी है कि पड़ोसी अमर बहादुर, उसकी पत्नी गुड्डी और बेटे शिवम् व मनीष ने आपसी रंजिश के चलते प्रमिला पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। उसका कहना है कि पडोसी से रुपये के लेनदेन का विवाद था। एएसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लेने पर अहम सुराग मिले हैं। नामजद तहरीर मिली है। फरार आरोपी पड़ोस में रहने वाले मृतका के दूर के रिश्तेदार भी हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
फिलहाल गांव में चर्चा है कि प्रमिला और आरोपी अमर बहादुर के बीच कथित अवैध संबंध थे। इसी को लेकर आरोपी के घर में आए दिन विवाद होता था। बताया जा रहा है कि बुधवार को भी विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में अमर बहादुर का बेटा शिवम् छत पर चढ़ गया और वहां सो रही प्रमिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।