Lucknow CityUttar Pradesh

प्रतिमा विसर्जन में जयकारे लगा रहे थे श्रद्धालु… ऐसा हुआ कि मच गई चीख-पुकार

प्रतिमा विसर्जन में जयकारे लगा रहे थे श्रद्धालु... ऐसा हुआ कि मच गई चीख-पुकार

राम दशरथ यादव

लखनऊ, 3 अक्टूबर 2025 :

यूपी की राजधानी स्थित गोसाईगंज क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोमती नदी के तट पर जयकारे गूंज रहे थे तभी एक 24 वर्षीय युवक गहरे पानी मे समाने लगा। चीख-पुकार मच गई आखिरकार युवक की डूबकर मौत हो गई।

घटना गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के जालौदी नगर सलेमपुर गांव में हुई। बताया गया कि सलेमपुर के मजरा जालौदी नगर में नवरात्र पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई थी। गुरुवार को ग्रामीण विसर्जन के लिए गोमती नदी पर पहुंचे। इसी दौरान कल्लू राम का बेटा विपिन कुमार (24) नदी में कूद गया। बताते हैं कि विपिन तैरना जानता था, लेकिन पानी गहरा होने की वजह से वह डूब गया।

घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलाकर युवक की तलाश शुरू कराई। काफी मशक्कत के बाद विपिन को नदी से बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक विपिन पल्लेदारी का काम करता था। उसकी अचानक मौत से परिवार और गांव में मातम पसरने से प्रतिमा विसर्जन का उत्सव गमगीन माहौल में बदल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button