
हरदोई, 5 अक्टूबर 2025 :
यूपी में हरदोई जिले के पाली इलाके में 15 साल की किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में फरार चल रहे एम्बुलेंस चालक को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोली मारकर दबोच लिया। आरोपी मानसिंह सीएचसी पाली में एम्बुलेंस चालक के पद पर तैनात था।
बताया गया कि गत एक अक्टूबर को पाली थाने में एक महिला ने तहरीर दी थी कि सीएचसी पाली में तैनात एम्बुलेंस चालक मानसिंह ने उसकी 15 वर्षीय बेटी को पानी मंगाने के बहाने अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने लड़की को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट, एससी/एसटी एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मानसिंह पाली क्षेत्र के गौरा-उदयपुर मोड़ पर कहीं जाने की तैयारी में है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी भागने लगा और पीछा करने पर उसने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने घायल अवस्था में उसे पकड़ लिया और इलाज के लिए सीएचसी सवायजपुर भेजा, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वजीरगंज थाना कलान, शाहजहांपुर निवासी मान सिंह के पास से एक तमंचा बरामद हुआ है।