
एमएम खान
लखनऊ, 8 अक्टूबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज कस्बे में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सैयदबाबा मोड़ के पास न्यू पब्लिक कॉलेज की वैन को एक डाक पार्सल डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वैन चालक और यूकेजी के दो बच्चे घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसा उस समय हुआ जब वैन चालक गुडडू यादव निवासी ग्राम शंकरखेड़ा यूकेजी के छात्र ऋषभ यादव पुत्र दिलीप यादव, निवासी नेवलखेड़ा और छात्र शाश्वत सिंह पुत्र योगेश सिंह, निवासी मोहनलालगंज को लेकर अन्य बच्चों को लेने जा रहा था।
इसी दौरान मोहनलालगंज-बनी मार्ग पर डाक पार्सल डीसीएम ने वैन में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
काफी देर तक वहां स्कूल प्रशासन के मौके पर न पहुंचने पर अभिभावकों ने रोष व्यक्त किया और लापरवाही पर सवाल उठाए। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।