
हरदोई, 8 अक्टूबर 2025:
यूपी के हरदोई जिले में बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मौसी के घर से लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा गंजमुरादाबाद के सुल्तानपुर पुलिया के पास हुआ।
सुरसा नेवलिया के डुलिया गांव निवासी सचिन (30) अपनी बहन राजकुमारी (28) के साथ उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र स्थित केसरीपुरवा गांव में अपने मौसा टीकाराम के घर से लौट रहे थे। रास्ते में पिकअप की टक्कर से दोनों सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने राजकुमारी को मृत घोषित कर दिया। सचिन की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है।
मृतका के मौसा टीकाराम के अनुसार राजकुमारी की शादी रहूला, बिलग्राम में 23 नवंबर को तय थी, जबकि 17 नवंबर को तिलक समारोह होना था। परिवार में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया।