Lucknow City

अखिलेश यादव की आजम से मुलाकात हुई, 2 घंटे क्या बात हुई… UP की सियासी में हलचल

जेल से रिहा हुए सपा के वरिष्ठ नेता से मिलने रामपुर पहुंचे पार्टी मुखिया

रामपुर, 8 अक्टूबर 2025:

लंबे अरसे बाद गत दिनों जेल से रिहा हुए सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खां से मिलने बुधवार को पार्टी मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक चली बंद कमरे की बैठक ने यूपी की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है।

बातचीत के बाद मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा, “आजम खां समाजवादी पार्टी के सबसे पुराने और अनुभवी नेताओं में से एक हैं। उनसे हुई चर्चा सकारात्मक रही। आने वाले समय में इस तरह की मुलाकातें और भी होंगी ताकि पार्टी में संवाद और रणनीति को और मजबूत किया जा सके।

अखिलेश ने आजम और उनके परिवार पर दर्ज मामलों को लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राजनीतिक द्वेषवश आजम के परिवार पर इतने मुकदमे लाद दिए हैं कि इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने की तैयारी हो रही है। अखिलेश ने दावा किया कि इस तरह की कार्रवाईयों से पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) वर्ग में नाराजगी और असंतोष बढ़ रहा है।

सपा प्रमुख ने कहा कि पार्टी की रणनीति स्पष्ट है कि हम अपने अनुभवी नेताओं के मार्गदर्शन में संगठन को मजबूत करेंगे और भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की राजनीति अब जनता की समस्याओं से हटकर परिवार विशेष को निशाना बनाने तक सीमित रह गई है।

इस मुलाकात और अखिलेश यादव के तीखे बयान के बाद प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का नया दौर शुरू हो गया है। सपा कार्यकर्ता इसे पार्टी के लिए सकारात्मक संदेश और आगामी चुनावी रणनीति का मजबूत संकेत मान रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button