Lucknow City

अखिलेश यादव का मायावती को करारा जवाब, कांशीराम को लेकर कही ये खास बातें

अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बसपा सुप्रीमो मायावती के आरोपों पर सफाई दी।

लखनऊ, 9 अक्टूबर 2025:

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बसपा सुप्रीमो मायावती के आरोपों पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि सपा और नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने हमेशा वंचित और शोषित वर्ग को राजनीतिक सम्मान दिलाने के लिए काम किया है।

अखिलेश ने बताया कि कांशीराम जी को इटावा से सांसद बनाने में नेताजी और समाजवादी कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा था। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के दौरान लखनऊ में बने कांशीराम स्मारक की देखभाल के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) को निर्देश दिए गए थे। स्मारक परिसर में जब पेड़ सूख गए थे, तो नए पेड़ लगवाए गए। खजूर के पेड़ सूखने पर क्रोशिया लगवाया गया ताकि स्थल की सुंदरता बनी रहे।

उन्होंने भाजपा सरकार पर स्मारक की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि अब स्मारक के पत्थर काले पड़ गए हैं क्योंकि देखभाल सही ढंग से नहीं की जा रही है। भाजपा पीडीए का नाम लेकर लोगों को गुमराह कर रही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सामाजिक न्याय की लड़ाई लगातार लड़ती रहेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि वर्ष 2027 में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी और भाजपा की विदाई होगी। उन्होंने कहा कि अगर हम इसी तरह लोगों को जोड़ते रहे तो आने वाले समय में इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button