National

गाजीपुर : हथियाराम मठ पहुंचे सीएम योगी, कहा… आतताइयों पर गरज रहा बुलडोजर

गाजीपुर, 11 अक्टूबर 2025:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गाजीपुर पहुंचे। हथियाराम मठ में संतों से मुलाकात कर प्रबुद्धजन संवाद संगम में कहा,जो समाज बंटता है, वह कटता है, इसलिए हमें एकजुट रहकर राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए। आज आतताइयों पर बुलडोजर गरज रहा है।

योगी ने कहा कि गाजीपुर की भूमि प्राचीन काल से अध्यात्म, साधना और शक्ति की भूमि रही है। “महर्षि विश्वामित्र पहले ऐसे ऋषि थे जिन्होंने आतंकवाद की प्रवृत्ति को पहचाना था। जिस तरह उन्होंने त्रेता युग में राक्षसों के अंत के लिए अनुसंधान किया, उसी तरह आज भाजपा सरकार दंगाइयों और आताताइयों पर बुलडोजर चलाकर समाज में शांति और सुरक्षा कायम कर रही है।”

सपा और कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि “भविष्य में एक बड़ी राजनीतिक लड़ाई सामने है। जो भारत की आत्मा सनातन संस्कृति से जुड़े रहेंगे, वही विकास और सम्मान की राह पर आगे बढ़ेंगे। डबल इंजन की सरकार में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है और उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की तरह धरती की भी अपनी प्रकृति होती है, और हमारी सनातन परंपरा उसी प्रकृति और समृद्धि की प्रतीक है। इस अवसर पर महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय सहित अनेक संत-महंत और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button