
अयोध्या, 12 अक्टूबर 2025:
रामनगरी अयोध्या को आधुनिक परिवहन की नई सौगात मिली है। लखनऊ से अयोध्या के बीच डबल डेकर एसी बस का नियमित संचालन शुरू हो गया है। लंदन में निर्मित इस बस की कीमत तीन करोड़ रुपए है। यह पूरी तरह ऑटोमेटिक है।
बस के चालक और परिचालक ने अयोध्या पहुंचने पर सबसे पहले रामलला और हनुमान लला के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। परिचालक अनिल यादव के अनुसार बस में गर्मी के मौसम में ठंडी और सर्दी में गर्म हवा की सुविधा उपलब्ध है। इसमें डीलक्स सीटें लगी हैं। कुल 64 यात्री यात्रा कर सकते हैं।
लखनऊ से अयोध्या तक यात्रा का किराया 243 रुपये तय किया गया है। बस की खासियत है कि जब तक गेट बंद नहीं होगा, तब तक बस स्टार्ट नहीं होगी, जिससे सुरक्षा और सुविधा दोनों सुनिश्चित होंगी।
मालूम हो कि यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने नवरात्र के दौरान घोषणा की थी कि ट्रायल पूरा होने के बाद बस सेवा नियमित रूप से शुरू की जाएगी और आज से यह सेवा औपचारिक रूप से शुरू हो गई है।