
सीतापुर, 14 अक्टूबर 2025 :
यूपी के सीतापुर जिले के गोंदलामऊ विकास खंड अंतर्गत गोपालपुर भट्ठा में आयोजित शस्त्र-शास्त्र पूजन समारोह में कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने हिस्सा लिया। समारोह में शामिल उन्होंने कहा कि “राजपूत समाज हमेशा से राष्ट्र की रक्षा और धर्म की मर्यादा के लिए अग्रणी रहा है।”
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि “शस्त्र और शास्त्र दोनों ही हमारे गौरव के प्रतीक हैं। इन दोनों की पूजा के साथ हमें स्वास्थ्य की भी पूजा करनी चाहिए। स्वस्थ व्यक्ति ही समाज और राष्ट्र की रक्षा कर सकता है।” उन्होंने युवाओं से आत्म-सुधार, एकता, और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण की अपील की। पूर्व सांसद ने भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि “प्रभु श्रीराम जहां भी रहे, वहां के लोगों को साथ लेकर काम किया। हमें भी उसी मार्ग पर चलना चाहिए ताकि समाज में एकता और सद्भाव बना रहे।”
यह वार्षिक आयोजन राजपूत समाज द्वारा किया गया। मंच पर एमएलसी पवन सिंह चौहान, पूर्व विधायक महेंद्र कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी राकेश सिंह और पूर्व आईएएस सुधाकर सिंह सहित कई अतिथि उपस्थित रहे। अन्य वक्ताओं ने भी भगवान राम के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए समाज को एकजुट रहने और संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया। समापन शस्त्र पूजन के साथ हुआ।