Barabanki City

बाराबंकी : रॉन्ग साइड दौड़ाई कार, देवा मेला से लौट रहे 2 दोस्तों की गई जान, तीसरा गंभीर

​बाराबंकी, 15 अक्टूबर 2025:

​यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई, जबकि उनका एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों दोस्त प्रसिद्ध देवा मेला देखकर एक ही बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे।

​हादसा देवा-चिनहट मार्ग पर गोपालपुर गांव के पास
मंगलवार रात हुआ। पुलिस के अनुसार रात में सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ‘रॉन्ग साइड’ में आ गई और उसने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

​हादसे का शिकार हुए तीनों युवक बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र के जसमंडा गांव के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान आदित्य (20) और निशांत मौर्य (18) के रूप में हुई है। वहीं, धीरज (19) गंभीर रूप से घायल है, जिसके पैर टूट गए हैं और उसका इलाज चल रहा है।
​टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क पर गिरकर तड़पने लगे।

देवा मेले की वजह से रात में सड़क पर आवागमन था, जिसके चलते राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। हालांकि, दुर्घटना के बाद कार चालक मौके पर ही अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

​घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया। निशांत की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के केजीएमयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button