हरदोई, 21 अक्टूबर 2025:
बाजार में महिलाओं से छेड़खानी करने वाले युवक को पुलिस ने महज दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की शर्मनाक करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई और कई टीमों को उसकी तलाश में लगा दिया गया था। टीम को देखकर वो भागा लेकिन गिर पड़ा और कोतवाली में लंगड़ाता दिखा।
मामला कोतवाली शहर क्षेत्र के सिनेमा चौराहा स्थित काशीराम वाली गली का है। रविवार दोपहर को भीड़ भरे बाजार में एक युवक महिलाओं को छूने और उनसे छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहा था। किसी ने उसका वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर साझा कर दिया। एसपी अशोक कुमार मीणा ने इसका संज्ञान लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
पुलिस की कई टीमों ने खोजबीन कर दो घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम को देखकर आरोपी तेजी से भागने लगा, लेकिन जल्दबाजी में गिर पड़ा और घायल हो गया। पुलिस उसे पकड़कर कोतवाली लाई, जहां वह लंगड़ाता हुआ पहुंचा। बाद में उसकी पहचान मतलूफ पुत्र जाहिद अली निवासी महोलिया शिवपार, कोतवाली देहात, हरदोई के रूप में हुई।






