Sitapur City

सीतापुर : झोलाछाप डॉक्टर कर रही थी इलाज, गर्भवती की मौत पर भड़के परिजन, लगाए ये आरोप

सीतापुर, 22 अक्टूबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे सीतापुर जनपद के थानगांव क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने क्लीनिक संचालित करने वाली कथित झोलाछाप महिला डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही और पैसे ऐंठने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार जंगलपुरवा मजरा सुजातपुर निवासी अवधरानी (38) पत्नी अवधेश कुमार को सोमवार शाम अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी। परिजन उन्हें मियांपुरवा चौराहे पर स्थित एक निजी क्लीनिक ले गए, जहां एक महिला डॉक्टर ने इलाज शुरू किया।

परिजनों का कहना है कि 24 घंटे तक कोई सुधार नहीं हुआ, बल्कि मंगलवार को अवधरानी की हालत और बिगड़ गई। जब परिजनों ने मरीज को दूसरे अस्पताल रेफर करने की बात कही, तो महिला डॉक्टर ने कथित रूप से एक लाख रुपये लेने के बाद ही मरीज को जाने दिया। परिजन जब उसे लेकर दूसरे अस्पताल जा रहे थे, तभी अवधरानी की मौत हो गई।

मामले को लेकर मृतका के परिजनों ने थानगांव थाने में तहरीर देकर झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। मामले की पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button