मुंबई, 24 अक्टूबर 2025:
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बीती रात भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर शानदार अंदाज में सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया। इस हार के साथ न्यूजीलैंड टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 49 ओवर में 3 विकेट पर 340 रन ठोके। उसमें ओपनर स्मृति मंधाना (109) और प्रतिका रावल (122) की दमदार पारियों ने कीवी गेंदबाजों की नींद उड़ा दी। दोनों ने मिलकर 212 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की, जो किसी भी विकेट के लिए महिला विश्व कप इतिहास में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई।
बारिश के चलते मुकाबला 44 ओवर का किया गया। डकवर्थ-लुईस नियम के तहत न्यूजीलैंड को 325 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में कीवी टीम 44 ओवर में 8 विकेट पर 271 रन ही बना सकी।
रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ ने 2-2 विकेट झटके, जबकि स्नेह राणा, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और प्रतिका रावल ने 1-1 विकेट लिया। न्यूजीलैंड की ओर से ब्रुक हॉलिडे (81) और गेज (65) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत की राह बहुत दूर रह गई।
दिलचस्प बात यह रही कि 37 साल बाद किसी टीम की दोनों ओपनरों ने विश्व कप मैच में शतक जड़ा। यह भारत की महिला टीम के लिए ऐतिहासिक पल बन गया।






