Sitapur City

सीतापुर: शादी टूटने पर परिवारों में महाभारत…पार्क बना जंग का मैदान, पुलिस ने संभाला मोर्चा

सीतापुर, 24 अक्टूबर 2025 :

शहर कोतवाली क्षेत्र के महावीर पार्क में लड़के और लड़की पक्ष के बीच शादी टूटने के विवाद को लेकर
तीखी नोकझोंक के बाद मारपीट हो गई। बताया गया कि दोनों की शादी 30 नवंबर को होनी थी और 23 मई को गोदभराई भी संपन्न हो चुकी थी। लेकिन किसी कारण से लड़की पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया।

इसी को लेकर गुरुवार को गोदभराई में दिए गए उपहार और पैसों की वापसी पर बातचीत के लिए दोनों परिवारों को महावीर पार्क बुलाया गया। लखीमपुर निवासी वधू पक्ष के पिता रामपाल पांडे और लखनऊ निवासी वर पक्ष के पिता प्रदीप मिश्रा की मौजूदगी में वार्ता शुरू हुई, लेकिन देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। कई लोगों के कपड़े फट गए एक दूसरे को जमीन पर पटककर कर लात घूंसे बरसाए गए।

आरोप है कि लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के पक्ष से मारपीट कर नकदी और सोने की चेन छीन ली। इसके जवाब में लड़के पक्ष के लोगों ने पत्थर चलाए और लड़की पक्ष की गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। अचानक हुई भिड़ंत से पार्क में अफरातफरी मच गई और वहां मौजूद लोग दूर हटकर जान बचाते नजर आए। सूचना पाकर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग कर किसी तरह शांति बहाल की। पुलिस जांच के बाद दोनों पक्षों ने कोतवाली में आपसी समझौते के जरिए मामला निपटा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button