EntertainmentNational

‘बाहुबली द एपिक’ का धमाका, रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई; फैंस में जबरदस्त उत्साह

मुंबई, 28 अक्टूबर 2025:

भारतीय सिनेमा की सबसे भव्य फिल्म ‘बाहुबली’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार है और री-रिलीज से पहले ही चमक बिखेर चुकी है। एसएस राजामौली के निर्देशन वाली इस फिल्म के एक्सटेंडेड वर्जन ‘वन एपिक कट’ की एडवांस बुकिंग ने कमाई के नए रिकॉर्ड बना दिए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बुकिंग शुरू होते ही कुछ ही घंटों में फिल्म ने 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की टिकटें बेच डालीं। हैदराबाद समेत कई शहरों में शो मिनटों में हाउसफुल हो गए। सैकनिल्क की रिपोर्ट कहती है कि हर घंटे 5 हजार से अधिक टिकटें बिक रही हैं, जो उत्साह का अंदाजा लगाने के लिए काफी है।

केवल भारत ही नहीं, उत्तरी अमेरिका में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग ने कमाल कर दिया है। अब तक $200,000 (करीब 1.6 करोड़ रुपये) की टिकट बिक्री हो चुकी है। दुनियाभर में प्री-सेल्स 5 करोड़ रुपये से अधिक पहुंच चुके हैं। इस सफल शुरुआत ने साबित कर दिया कि प्रभास और राजामौली की जोड़ी का जादू अब भी दर्शकों पर पूरी तरह कायम है।

क्या है इस नए वर्जन में खास

‘वन एपिक कट’ में बाहुबली: द बिगिनिंग, बाहुबली 2: द कन्क्लूजन इन दोनों को जोड़कर एक ही फिल्म के रूप में पेश किया गया है। दो फिल्मों की कहानी को सहजता से जोड़कर एक भव्य और रोमांचक सिनेमैटिक अनुभव दिया जाएगा। प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्यराज जैसे कलाकार स्क्रीन पर फिर से अपने शानदार किरदारों में दिखाई देंगे। कहानी वी. विजयेंद्र प्रसाद और निर्देशन एस.एस. राजामौली का, जो पहले ही भारतीय सिनेमा के इतिहास में छाप छोड़ चुका है। फिल्म 31 अक्टूबर को चार भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम चार भाषाओं में रिलीज होगी। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों ने साफ कर दिया कि सिनेमाघरों में एक बार फिर बाहुबली का जलवा देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button