सीतापुर, 28 अक्टूबर 2025:
सदरपुर थाना क्षेत्र में महिला नर्तकियों से लूट के आरोपित 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है पैर में गोली लगने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां भेजा गया जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया पुलिस ने बिना नंबर की कार तमंचा कारतूस 3480 रुपये और एक मोबाइल बरामद किया है शेष आरोपितों की तलाश जारी है।
रविवार 26 अक्टूबर की शाम सदरपुर के रुसहन गांव में मुंडन संस्कार में नृत्य कराने के बहाने शिवानी नैना मनोरमा और काजल सहित चार नृत्यांगनाओं को बुलाया गया था हुसैनपुर और रुसहन के बीच पेड़ डालकर रास्ता रोक बदमाशों ने उनकी कार का शीशा तोड़ दिया फायरिंग की और करीब 10 लाख के जेवर व मोबाइल लूट ले गए इसके बाद कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस टीम लगातार पूछताछ कर रही थी।
जांच में सामने आया कि जिसने डांस पार्टी बुक कराई थी वह रुहसन गांव का रहने वाला है ही नहीं मुखबिर से सूचना मिलते ही सीओ वेद प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी सर्वेंद्र विक्रम सिंह दारोगा अरविंद शुक्ल थानाध्यक्ष राजेश कुमार और एसआई शिवम सिंह की टीम ने मीरनगर बढनिया के बीच नहर पटरी पर भोर में नाकेबंदी की इस दौरान सामने से आती एक कार को रोकने का संकेत दिया गया तो उसमें सवार दो युवक कार छोड़कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई पूछताछ में उसने अपना नाम थानगांव के राजापुर इसरौली निवासी श्रीचंद उर्फ संजय बताया और वारदात में शामिल होना कबूल किया
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह के मुताबिक घटना में शामिल दो आरोपितों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है फरार बदमाशों की धरपकड़ को टीमें दबिश दे रही हैं।






