लखनऊ, 30 अक्टूबर 2025:
भाजपा के कथित झूठे प्रचार और अफवाहों का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस ने एक नया ‘टैलेंट हंट प्रोग्राम’ शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य पार्टी की विचारधारा में विश्वास रखने वाले, विषयों की गहरी समझ और प्रभावी अभिव्यक्ति वाले लोगों को प्रवक्ता, पैनलिस्ट, रिसर्च और पब्लिसिटी कोऑर्डिनेटर जैसे पदों पर आगे लाना है।
यूपी में इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी सांसद सप्तागिरी उलाका और दिल्ली के पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता को सौंपी गई है। गुरुवार को लखनऊ स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरिशंकर गुप्ता ने कहा कि “भाजपा ने देश में झूठ, अफवाह और फेक न्यूज का माहौल बना रखा है। ऐसे में कांग्रेस का यह अभियान सत्य, तथ्य और जनहित के मुद्दों पर आधारित संवाद स्थापित करने का प्रयास है।”

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में यह अभियान पांच चरणों में पूरा किया जाएगा।
-कमेटी गठन और रजिस्ट्रेशन
-ऑनलाइन स्क्रीनिंग और इंटरव्यू
-जोनवार साक्षात्कार (छह जोनों में)
-राजधानी लखनऊ में वृहद मूल्यांकन प्रक्रिया
-अंतिम परिणाम और चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण
मूल्यांकन प्रक्रिया में एआईसीसी के जोनल कोऑर्डिनेटर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष या उनके प्रतिनिधि, सीएलपी लीडर, एआईसीसी मीडिया पर्यवेक्षक और एक मीडिया एक्सपर्ट शामिल होंगे।
अभियान के तहत राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला स्तर पर प्रवक्ता, पैनलिस्ट, रिसर्च व पब्लिसिटी कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए जाएंगे। श्री गुप्ता ने कहा कि यह सिर्फ भर्ती नहीं, बल्कि विचारधारा पर आधारित एक बौद्धिक आंदोलन है।






