विजय पटेल
रायबरेली, 1 नवंबर 2025:
जिले में बालू माफियाओं के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए। अवैध खनन और ओवरलोड ट्रकों के संचालन पर कार्रवाई करने पहुंचे खनन अधिकारी पर माफियाओं ने हमला कर दिया। हमले में अधिकारी बाल-बाल बच गए, जबकि उनकी सरकारी गाड़ी को लाठी-डंडों से तोड़फोड़ कर चकनाचूर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र की है, जहां लंबे समय से ओवरलोड मोरंग और बालू लदे ट्रकों को सीमावर्ती इलाकों से अवैध रूप से पार कराया जा रहा था। इसी सूचना पर खनन अधिकारी सुरेश लकड़ा ने बछरांवां से हैदरगढ़ मार्ग पर कार्रवाई की। उन्होंने “आयुष ठाकुर” लिखे ट्रकों का कुम्भी बॉर्डर तक पीछा किया, लेकिन पकड़े जाने से पहले ही ट्रक फरार हो गए।
वापस लौटते समय रास्ते में बालू माफियाओं ने घात लगाकर अधिकारी पर हमला कर दिया। किसी तरह वहां से जान बचाकर निकले खनन अधिकारी ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी और पुटा सिंह, रणविजय सिंह, विक्रम सिंह और धनपति सिंह (सभी निवासी तिलोई, अमेठी) के खिलाफ नामजद तहरीर दी।
पुलिस ने सूचना मिलते ही इलाके में नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान जांच में आरोपी पाए गए दीपक (निवासी हैदरगढ़, बाराबंकी) और नामजद विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और अवैध खनन में संलिप्त नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।






